*महराजगंज महोत्सव का डीएम व एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।*

रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

महराजगंज, 30 अक्टूबर 2025 आगामी महराजगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मंच निर्माण, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्टॉल सहित सभी तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग और मंच को लेकर जरूरी निर्देश दिया। जिलाधिकारी विद्युत विभाग को सभी विद्युत उपकरणों और पीडब्ल्यूडी को अन्य उपकरणों की जांच हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर पालिका को परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई तथा कचरा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों सहित तैयार रहने और पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्यक्रम सुचारु तरीके से संपन्न हो।

पुलिस अधीक्षक ने बैरिकेडिंग और पार्किंग को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण करने और निर्धारित प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि रूफटॉप ड्यूटी भी लगाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि प्रत्येक संवेदनशील बिंदु पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव न केवल स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं तत्परता से निभाए ताकि महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक वातावरण प्राप्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *