रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
महाराजगंज निचलौल विद्युत वितरण खण्ड निचलौल- महराजगंज पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल राहत योजना।
पावर कॉर्पोरेशन यूपी.जीओआईटीयूएमडीएके
2025-26
1 कि.धा. एवं 2 कि.वा. के समस्त घरेलू एवं 1 कि.वा. के माणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओ जिनका अन्तिम भुगतान 31.03.2025 के पूर्व हुआ है, के बिलम्बित भुगतान अधिभार में शत प्रतिशत छूट के साथ मूलधन में भी भारी छूट
प्रथम चरण 01.12.2025 से प्रारम्भ
यह योजना जल्दी आयें ज्यादा लाभ पायें के सिद्धांत पर आधारित है।
यह योजना का प्रथम चरण 01-12-2025 से 31-12-2025 द्वितीय चरण 01-01-2025 से 31-01-2026 तथा तृतीय चरण से 01-02-2026 से 28-02-2026 तक होगा किन्तु सार्वाधिक लाभ के लिए प्रथम चरण में ही योजना का लाभ लें।
योजना में पंजिकरण के लिए 2000 कि राशि जमा करना होगा।
योजना में एकमुश्त भुगतान और किस्तो में भुगतान (रु. 750/ मासिक किस्त या रु.500/मासिक किस्त) का प्राविधान है।
एकमुश्त भुगतान के लिए पंजीकरण के बाद 30 दिन का समय मिलेगा।
योजना में पंजीकरण विभागीय खण्ड / उपखण्ड कार्यालय / कैश काउण्टर अथवा जवसेवा केन्द्र के माध्यम से होगा।
विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org पर रजिस्टर्ड होकर स्वंय लॉगइन कर पंजीकरण कर सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए निकटतम विद्युत कार्यालय / जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क करें अथवा 1912 टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क करें।
विद्युत चोरी के प्रकरणों में पेनाल्टी पर भी 50% तक की छूट।
किसी भी आवश्यक जानकारी के यहां सम्पर्क करे।
अधिशासी अभियन्ता – निचलौल- मो. 8004924952 उपखण्ड अधिकारी निचलौल- मो. 9450963782
उपखण्ड अधिकारी सिसवा मो. 9453047622