रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी
प्रधान संपदक
आबकारी विभाग व एसएसबी समेत पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
महराजगंज /निचलौल, ठूठीबारी: दिनांक 04.10.2025 की रात्रि में एक व्यक्ति को 245 ग्राम अवैध चरस के अंतराष्ट्रीय तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है । ठूठीबारी कस्बे के निवासी 32 वर्षीय शुभानअल्लाह ख़ान पुत्र कासिम ख़ान को अन्तर्गत जुर्म धारा 08/20/23 स्वापक ओषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985( नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट) के तहत अवैध रूप से कब्जे में रखने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके लाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया गया।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति नेपाल से अवैध चरस लाकर इटहिया मंदिर के आस पास बेचने की फिराक में है । सूचना पर विश्वास करते हुए त्वरित कार्यवाही की गई और विशेष बल का गठन किया गया । सूचना अनुसार व्यक्ति को भरवलिया कब्रिस्तान के पास से पकड़ा गया। व्यक्ति ने बताया चरस को यह नेपाल से ख़रीद कर ला रहा है ।इसकी जेब से निकले चरस को इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौल की गई तो 245 ग्राम परिलक्षित हुआ । इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ जिसमें नेपाली सिम भी लगा हुआ था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक निचलौल वैभव कुमार यादव , एसएसबी निरीक्षक सामान्य सुभाष चंद्र, एसएसबी निरीक्षक सामान्य सर्वेश यादव, लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज नवनीत नागर शामिल रहें।
इस प्रकरण में आबकारी निरीक्षक निचलौल वैभव कुमार यादव ने बताया कि, मुखबीर की सूचना पर आबकारी व एसएसबी समेत पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। 245 ग्राम चरस के साथ शुभानअल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त इसके अन्य साथियों का तालाश जारी है।