रिपोर्ट धीरज प्रजापति
महराजगंज
महराजगंज, 26 सितम्बर 2025, आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ जितेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बी पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 को गति देने के लिए बैठक की गई जिसमें सभी बी पैक्स सचिव, सभी ADO सहकारिता, ADCO सहकारिता, सभी शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जनपद से सदस्य बने 10 कृषक बंधुओ को कृषक पंजिका प्रदान किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न होने तक कुल 73 बी पैक्स सदस्य बनाये गए। खरीफ अभियान के दौरान उर्वरक वितरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए बी पैक्स पकड़ी नौनिया के सचिव श्री रामविवेक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सभापति जितेंद्र बहादुर सिंह ने सभी सचिवों को लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम सदस्य बनाये जाने हेतु आह्वान किया गया। साथ ही सभी कृषक बंधुओ से भी बढ़ चढ़ कर सदस्यता अभियान में सहभागिता करते हुए सदस्य बनने पर जोर दिया गया, ताकि सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, और आगामी रबी अभियान में समितियों से उर्वरक प्राप्त करने में भी सहूलियतें प्राप्त हो सके।