ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (पैक्स) दरहटा में आज खाद संकट को लेकर किसानों का सब्र टूट गया। लंबे समय से खाद के लिए परेशान किसानों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और सहकारी समिति के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समिति की लापरवाही पर भड़के किसान
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के कर्मचारी कई महीनों से उन्हें खाद के लिए टाल रहे थे, लेकिन आज स्थिति और भी विकट हो गई। गुस्साए किसानों ने बताया कि सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक भी सहकारी समिति पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके कारण वितरण पूरी तरह ठप्प रहा और उनका आक्रोश भड़क उठा।
फसलें बर्बाद होने का डर
प्रदर्शनकारी किसानों, जिनमें रामनयन, गीता, रमाशंकर और सुरेंद्र जैसे नाम शामिल थे, ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें खराब होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति में मनमानी और घोर लापरवाही व्याप्त है, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
किसानों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही, चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता अपने दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद जाम को हटवाया जा सका।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति दरहटा में व्याप्त अव्यवस्था और कर्मचारियों की अनुपस्थिति की जांच की जा रही है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत खाद वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे।