रिपोर्ट विशाल रौनियर
ठूठीबारी। जमीनी विवाद मामले मे पुलिस ने दोनों पक्षो से आठ लोगो के खिलाफ धमकी व शान्तिभंग मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में मीना देवी ने बताया कि
मेरे घर के गेट के अंदर घुसकर विपक्षी अज्ञात सहयोगियों के साथ जबरजस्ती निर्माण कार्य करवाने का प्रयास कर रहे है। मना करने पर धमकी व अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है। जिसमें जिसमें अजय जायसवाल, चंद्रभान जायसवाल, शक्ति जायसवाल, पवन जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज की गयी है । वही दूसरे पक्ष से अजय जायसवाल ने अपने दिये गये तहरीर में बताया है कि आदेश के अनुपालन में राजस्व व पुलिस की टीम की मौजूदगी में दीवाल चलाया गया था जो रात्रि में निर्माणाधीन दीवाल को विपक्षी द्वारा गिरा दिया गया। जिसमें पुलिस ने मीना देवी, आशीष अग्रहरी, मनीष अग्रहरी, सपना अग्रहरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद मामले में दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शांति व्यवस्था कायम है।