रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार/महाराजगंज
महराजगंज के स्थानीय एस के एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उत्कर्ष भालोटिया को इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा इस छात्र के द्वारा लिखित पुस्तक “माइंड दैट शार्प द वल्र्ड” के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभकामना एवं प्रोत्साहन पत्र दिया है।
इसी के साथ विद्यालय के बच्चों द्वारा महराजगंज महोत्सव मे जूनियर कौन बनेगा चैम्पियन मे रनरअप रहे, तथा साँस्कृतिक कार्यक्रम के विद्यालय की छात्राओं ने मिशन शक्ति के नृत्य वर्ग में बाल मजदूरी के विरोध के जन संदेश को सामुहिक नृत्य से प्रस्तुति पर विद्यालय के अन्य छात्रो के साथ उत्कर्ष भालोटिया को भी राज्यपाल का पत्र के साथ राज्य वित्त मंत्री सांसद पंकज चौधरी के द्वारा सम्मानित भी किया गया।