*एसआईआर संशोधन पर फोकस: ठूठीबारी में बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक।*

रिपोर्टर/विप्लव मद्धेशिया

ठूठीबारी महाराजगंज 

 

छूटे नहीं कोई वोटर, यही है एसआईआर का उद्देश्य”

ठूठीबारी महराजगंज पंचायत भवन में बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के दौरान मतदाता सूची से कटे नामों के संबंध में समीक्षा करना और आवश्यक संशोधन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराना रहा। कार्यक्रम स्थल पर बीएलओ पिंकी देवी, चंदा देवी, मुन्नी, सुमित्रा और उर्मिला देवी मौजूद रहीं। बैठक में लेखपाल मनीष पटेल, भारतेन्दु मिश्रा और विजय पाण्डेय ने एसआईआर के नियमों एवं प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं, उनके प्रकरणों की जांच कर पात्र व्यक्तियों के नाम पुनः जोड़े जाने की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ अजित, अवधेश मद्धेशिया, वेद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया और आमजन से अपील की कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों की जांच कर लें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *