रिपोर्टर/विप्लव मद्धेशिया
ठूठीबारी महाराजगंज
ठूठीबारी/महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में शनिवार शाम ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में प्रमुख मार्गों, कस्बाई इलाकों एवं संदिग्ध स्थानों पर चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया, चार पहिया एवं वाणिज्यिक वाहनों को रोककर उनके कागजातों की गहन जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे लोगों को चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस के अनुसार अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि बिना वैध दस्तावेजों के पाए गए वाहनों को थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे कानून व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।