ब्यूरो रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठूठीबारी
महराजगंज ठूठीबारी; गायत्री पीठ ठूठीबारी में निशुल्क एनडीएस के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ इसमें एनडीएस कोच एवं रोशनी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया की भोजन में बदलाव कर अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हर मौसम में अलग-अलग तरह की सब्जियां एवं फल मिलते हैं।
इनको इसी रूप में ग्रहण किया जाए और इन्हें पकाया नहीं जाए प्रकृति द्वारा प्रदत्त शाकाहारी भोजन को मूल रूप में ग्रहण कर बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है उन्होंने नवीन भोजन प्रणाली को अपनाने की वजह से खुद के अनुभव को भी साझा करते हुए बताया कि।
इस प्रणाली को अपनाने से अल्सरेटिव कोलाइटिस, शुगर, बीपी, थायराइड ,सिस्ट, फाइब्रोसिस, फैटी लिवर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। काफी मात्रा में लोगों ने इसमें भाग लिया और शिविर की समाप्ति के बाद पत्तियों का जूस, ग्रीन जूस का वितरण किया गया और कच्चा अंकुरित अनाज भी सबको दिए गए।
आहार में परिवर्तन करके खुद के डॉक्टर कैसे बने इस पर भी चर्चा की गई।