रिपोर्ट सुनील कुमार पाठक
- सिसवा बाज़ार महराजगंज
अंचला फिजियोथेरेपी क्लिनिक सिसवा के सौजन्य से रविवार को कोठीभार थाने में निःशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में कोठीभार थाने के सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। कैम्प में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों के दर्द, कंधे का जकड़न जैसी जटिल समस्याओं से जूझ रहे 56 पुलिस कर्मियों का निःशुल्क उपचार एवं सलाह दी गई। साथ ही ब्लड प्रेशर, सुगर, बी एम आई आदि की जांच की गई,

अंचला फिजियोथेरेपी क्लिनिक की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नेहा मोदनवाल ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को दर्द मुक्त करना व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फिजियोथेरेपी के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि समय रहते फिजियोथेरेपी अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।
कोठीभार थाने के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से पुलिस कर्मियों को काफ़ी राहत और जागरूकता मिल रही है।

कैम्प में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राहुल व मिस रागिनी का सहयोग सराहनीय रहा, कैम्प में कोठीभार थाने के एस आई अंकित गुप्ता, एस आई कृष्णपाल, हेड कांस्टेबल प्रभात राय, हेड कांस्टेबल कौशल मौर्य, हेड कांस्टेबल रामदास, कां० संदीप कुशवाहा, का० सुनील गुप्ता, का०आनंद कुशवाहा , आदि पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे