मीडिया–पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच,पुलिस प्रशासन की टीम 9 विकेट से विजयी*

रिपोर्ट धीरज प्रजापति निचलौल 

 

नौतनवा इंटर कॉलेज में मीडिया–पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच,पुलिस प्रशासन की टीम 9 विकेट से विजयी

नौतनवा प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज द्वारा नगर स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन एवं मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं मीडिया टीम ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

मैच से पहले टॉस पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान सीओ अंकुर गौतम ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवरों में मीडिया टीम ने कप्तान अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में 73 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ अंकुर गौतम ने मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मैच में उद्घोषक की भूमिका कामरान खान ने निभाई,जबकि अंपायरिंग का कार्य अनुज यादव और प्रिंस सिंह ने किया।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल, थानाध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव, थानाध्यक्ष सोनौली अजीत कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष बरगदवा योगेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *