ब्यूरो रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठूठीबारी
निचलौल ठूठीबारी:जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा प्रबंधन द्वारा रविवार को आगामी 4, 5, 6 एवं 7 दिसंबर तक के लिए मुख्य कैलेंडर की पर्चियां जारी कर दी गई हैं। गन्ना किसानों के मोबाइल पर पर्चियों की जानकारी वाले संदेश भी पहुंच चुके हैं, जिसके बाद किसान गन्ने की कटाई और सिलाई की तैयारियों में सक्रिय हो गए हैं।
चीनी मिल के महाप्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि गन्ना आयुक्त के दिशा-निर्देश तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार गड़ौरा परिक्षेत्र के मिल एवं सेंटरों के किसानों को मुख्य कैलेंडर की पर्चियां उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधियों और मिल द्वारा लागू की गई कृषक हित की नीतियों को अपनाकर अपनी उपज की समय से और समानुपातिक आपूर्ति सुनिश्चित करें। गन्ना प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में अपना गन्ना अन्यत्र औने-पौने दामों पर न बेचें। साथ ही मिल एवं सेंटरों पर साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया है, ताकि पेराई कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सके।