रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक
गोरखपुर थाना गीडा तहसील सहजनवा के औद्योगिक क्षेत्र गीडा सेक्टर-15 स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री(ब्रान) की शुक्रवार 4:15 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घना काला धुआं आसमान में फैल गया, जिसे देख कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी

जिला अधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ज्ञानेंद्र नाथ ने खुद राहत-बचाव की कमान संभाली।
दमकल विभाग की 12+ गाड़ियां और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
सुरक्षा घेरा बना फैक्ट्री के 500 मीटर दायरे में लोगों को दूर रखा गया।
जिला अधिकारीके अनुसार: “सॉल्वेंट की कंपनी होने से आग तेजी से फैली। हम इसे काबू करने में जुटे हैं फैक्ट्री में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ होने से आग विकराल रूप ले रही है। अतिरिक्त टैंकर मंगाए गए।
कोई जनहानि नहीं लेकिन मशीनरी और माल का भारी नुकसान।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात, जांच जारी है।आसपास के निवासियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। राहत कार्य जारी है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।