रिपोर्ट/धीरज प्रजापति मंडल प्रभारी
लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के बैरवा बनकटवा टोला भरोहिया में महेंद्र वरुण के आवास पर लक्की टेंट एंड लाइट हाउस का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों तक की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे पूर्व प्रधान मकसूद आलम,वरिष्ठ समाजसेवी अशोक यादव,नाटे विश्वकर्मा,रामसेवक सहित कई सम्मानित व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। वक्ताओं ने गांव के विकास,रोजगार के अवसर और सामाजिक एकता पर जोर देते हुए महेंद्र वरुण को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा कि लक्की टेंट एंड लाइट हाउस जैसे प्रतिष्ठान खुलने से गांव में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नई ऊर्जा मिलेगी और स्थानीय लोगों को सुविधाएं भी सहज रूप से उपलब्ध होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम उत्साह,उमंग और सौहार्द के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।