रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया ठूठीबारी, महाराजगंज
*रामलीला के मंचन से भक्तिमय हुआ वातावरण, ताड़का वध से लेकर राजा दशरथ–विश्वामित्र संवाद ने मोहा मन
नौतनवा क्षेत्र के ठूठीबारी थाना अंतर्गत ग्राम राजाबारी में आयोजित श्रीश्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्री बागेश्वरी आदर्श रामलीला मंडल, ग्राम बारोहिया (थाना निचलौल, महराजगंज) से आए कलाकारों द्वारा अत्यंत भावपूर्ण और आकर्षक रामलीला का मंचन किया गया।
रामलीला में महर्षि विश्वामित्र द्वारा भगवान श्रीराम को वन ले जाने लिए लोककल्याण हेतु राजा दशरथ से संवाद, ताड़का वध सहित कई प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति और सजीव अभिनय ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला देखने के लिए आस-पास व दूर-दराज क्षेत्रों से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। मंचन के दौरान पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऋषिकेश ने बताया कि यह शतचंडी महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। यज्ञ में दूर-दराज से आए साधु-संतों के रहने, खाने और पीने की समुचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। साथ ही प्रतिदिन सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इस महायज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग किया जा रहा है। यह महायज्ञ 21 दिसंबर को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 29 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा, जबकि 30 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मुन्ना गोस्वामी, आर.बी. पेंटर, उमाशंकर विश्वकर्मा, बैजनाथ, तीरथ साहनी, शेषमणि पटेल, दिवाकर तिवारी, उमाशंकर तिवारी, सुभाष पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।