रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महाराजगंज
दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद सोमवार की रात महराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भारी पुलिस बल के साथ आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने रेलवे परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों और आम नागरिकों से बातचीत कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्टेशन परिसर, ट्रेनों और पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की सघन चेकिंग की।एसपी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टेशन पर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम को चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।