रिपोर्ट/यूपी हेड क्राइम विशाल रौनियार ठूठीबारी
ठूठीबारी/ महराजगंज समाज में इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब ठूठीबारी कस्बे की निस्वार्थ सामाजिक संस्था होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी ठूठीबारी ने एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की मदद के लिए आगे बढ़कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।ग्राम पंचायत ठूठीबारी के टोला सड़कहवा निवासी दीनानाथ पुत्र स्व. दुखी बीते पांच वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है और मां ही एकमात्र सहारा बनी हुई हैं।
बीमारी के चलते दीनानाथ का इलाज रुक गया था। जब यह जानकारी संस्था को मिली तो संस्था के पदाधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर युवक की स्थिति का जायजा लिया और संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार, प्रबंधक दीपू निगम, सौरभ द्विवेदी, ओंकार वर्मा और नीरज वर्मा उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने कहा कि “समाज में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है, और हम सब मिलकर मानवता की यह ज्योति जलाए रखना चाहते हैं।”