नगर पंचायत का दर्जा मिले तो खुलेंगे तरक्की की राह

 

 

रिपोर्ट:सुनील कुमार पाठक मिठौरा

पुराने बाजार में शामिल है उप नगर मिठौरा

 महराजगंज मिठौरा बाजार निचलौल तहसील का प्रमुख बाजार है। यह एनएच 730 एस पर जिला मुख्यालय से तकरीबन 14 किमी दूरी पर स्थित है। यही रोड आगे नेपाल सीमा पर ठूठीबारी तक जाती है। यहां के चौराहे से पूरब सिसवा के लिए भी सड़क निकली हुई हुई है। पश्चिम में चौक को जाने वाली सड़क निकली हुई है ,आज, टीम ने इस मुद्दे पर यहां के लोगों से बातचीत किया तो लोगों ने इसे नगर पंचायत बनाने के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी। लोगों का कहना है कि नेपाल सीमा से तकरीबन 23 किलोमीटर पर स्थित मिठौरा बाजार आसपास के दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार है।

दर्जनों गांवों के लोग मिठौरा में बाजार करने तो पहुंचते ही है मिठौरा से सटे भागाटार गांव के लोग आलू प्याज के थोक और फुटकर व्यापार के लिए जाने जाते हैं। यहां की बड़ी आबादी खेती से भी जुड़ी हुई है। लोगों को उम्मीद है कि मिठौरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद सड़क और नाली दुरुस्त होगी, बिजली पानी की आपूर्ति की समस्या दूर होगी सरकार द्वारा दी जा रही शहरी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलने लगेगा। इससे मिठौरा बाजार विकास की राह पर होगा। लोग रोजगार से जुड़ेंगे ही, साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की पहल को कमजोर बताया है नगर पंचायत के लिए हर मानको को पूरा करता है मिठौरा बाजार की कुल जनसंख्या तकरीबन 13000 इसमें 5987 महिला तथा 7013 पुरुष है। इस ग्राम पंचायत में 5600 मतदाता है। ग्रामीणों के अनुसार मिठौरा बाजार, भागाटार, जगदौर, बरवा सोनिया, हरखोड़ा, सेमरा और मोरवन इन सभी ग्राम सभा को मिलाकर तकरीबन 25 हजार से ऊपर की आबादी हो रही है। इसके साथ ही मिठौरा में ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पुलिस चौकी, राजकीय कृषि बीज भंडार, बुधेंद्र जनता इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, महिला महाविद्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाएं है इसके साथ ही डाकघर, बिजली उपकेंद्र, पेयजल के लिए पानी की बड़ी टंकी, और दो निजी इंटर कॉलेज यहां संचालित है यहां के समाजसेवी सुनील कुमार ने नगर पंचायत बनाने के उद्देश्य से अथक मेहनत किया इन्होंने हस्ताक्षर अभियान को तन मन से चलाया और शासन तक पहुंचाया इस संबंध में पूर्व प्रधानाचार्य अमरेंद्र मणि पांडेय ने कहां की मिठौरा बाजार नगर पंचायत का दर्जा पाने के लिए सभी मानक पूरा कर रहा है इसके लिए शासन स्तर पर पहल की जा चुकी है।

इसको आसपास के गांव को जोड़कर नगर पंचायत बनने से विकास का मार्ग खुलेगा इसे नगर पंचायत बनाए जाने से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा इससे आने वाली पीढ़ी भी विकास की बात सोच सकेगी इस ओर ध्यान देना होगा इसी क्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी रामनारायण ने बताया कि मिठौरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद यहां का व्यापार भी अच्छा होगा दूर शहरों से आने वाले दैनिक जरूरत के सामान भी व्यापारी आसानी से यहां पहुंच जाएंगे इसके लिए सामूहिक प्रयास की भी जरूरत है नगर पंचायत का दर्जा पाने के लिए सभी मानक पूरे हैं यहां सरकारी अस्पताल से लेकर बच्चों की पढ़ाई के लिए कई विद्यालय संचालित है ऐसे में इसे नगर पंचायत का दर्जा दिलाना जरूरी है इसी क्रम में यहां के समाजसेवी एवं अपने मधुर व्यवहार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले समाज सेवी सुनील कुमार ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से मिठौरा प्रमुख बाजार है इसके 10 किलोमीटर परिधि में बसे गांव के लोगों की यह प्रमुख बाजार है आसपास के गांव के लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के समान के लिए यहां आना पड़ता है नगर पंचायत बन जाने के बाद यहां के कारोबार को और बढ़ावा मिल सकेगा नगर पंचायत के लिए जनसंख्या और अन्य मानकों को पूरा करता है शासन द्वारा इस नगर पंचायत बनाने के लिए रिपोर्ट मांगी जा चुकी है स्थानीय प्रतिनिधियों को भी इसके लिए मजबूती से लगा होगा जिससे इसे चंदन नगर पंचायत का दर्जा मिल सके इसी तरह यहां के हंसमुख स्वभाव के एवं व्यवहार के धनी कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मिठौरा का नगर पंचायत बना अगल-बगल के गांव के लिए वरदान साबित होगा हम सभी की मांग है कि इस नगर पंचायत बनाया जाए बाजार में प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना-जाना रहता है लेकिन सही सुविधा न होने के कारण काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है साथ में कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय लोगों को नगर पंचायत बन जाने से राहत मिलेगी एवं जनप्रतिनिधियों को इसके लिए मजबूती से पहल करनी हो चाहिए जिससे प्रदेश सरकार उपनगर मिठौरा को नगर पंचायत बनाकर स्थानीय लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *