रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
न्यूज़ 18 प्लस ख़बर का असर दमदार खबर का दमदार असर
जिलाधिकारी ने विलंबित परियोजनाओं में समाप्ति तिथि में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
महराजगंज 16 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के विकास हेतु सड़क, भवन, विद्यालय,व अन्य निमार्ण कार्य को करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने यू0पी0पी0सीएल0 की 04 लम्बित परियोजनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड द्वारा मुख्यालय में सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण में शिथिलता पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बागापार से अराजी सुबाईन, रामपुर बुजुर्ग से कटहरा,चौक से सोनाडी देवी व रामग्राम, पकड़ी खुटहा पनियरा,परतावल पुरैना के साथ अन्य सड़कों के निर्माणकार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विलंबित परियोजनाओं में समाप्ति तिथि में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें गठित समिति के द्वारा जांच के उपरांत हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने पूर्ण परियोजनाओं के हाई रिजॉल्यूशन फोटो के साथ विवरण जिला अर्थ व संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 05 करोड़ से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं में सीसीटीवी लगवाकर उनका लिंक आईसीसीसी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्थाएं टाइम लाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें।
समीक्षा में वन विभाग, यू0पी0पी0सी0एल0, यूपीसीडको, सिंचाई, राज्य सेतु निगम,सी.एन.डी.एस सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, कार्यदाई संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी व विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।