*रामपुरवा में हिंदू सम्मेलन 26 को भूमि पूजन हुआ संपन्न,जिए और मरे देश के लिए भावना विकसित करें-रविंद्र बहादुर सिंह।*

ब्यूरो रिपोर्ट/ 

सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार महाराजगंज 

महाराजगंज जिले के रामपुरवा में सकल हिंदू समाज की ओर से हिंदू सम्मेलन का आयोजन 26 दिसंबर को रमपुरवा में आयोजित होगा, उक्त के निमित्त भूमि पूजन आज करमहा निवासी सेवानिवृत्ति वायु सैनिक रविंद्र बहादुर सिंह ने किया और कहा कि जिए देश के लिए मरे देश के लिए की भावना हर नौजवानों में होनी चाहिए।

देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है और दुनिया का विश्व गुरु रहा है और पुनः बनने की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर रविंद्र बहादुर सिंह ने अटल जी की कविता को पढ़कर सुनाया सुनकर सभी लोग भाव बिहवल हो गए।

गोरख प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख तारकेश्वर जी ने कहां कि सैकड़ो वर्षों की गुलामी से हिंदुओं की आवाज दबा दी गई और उनकी भावनाओं को आहत किया गया परंतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों के प्रयासों से हिंदुओं के जागरण का कार्य प्रारंभ हो गया है और आज देश पूरी दुनिया में अपनी पहचान बन चुका है।

सकल हिंदू समाज के संयोजन समिति के सचिव नरेंद्र खरवार ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया पूरे विधि विधान के अनुसार भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन के उपरांत पूर्व प्रमुख बलदाऊ सिंह दिग्विजय सिंह पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख दलजीत सिंह प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रीत गुप्त के नेतृत्व में पूरे रमपुरवा गांव में ध्वनि विस्तारक के साथ-साथ गांव का भ्रमण किया , गांव के लोगों ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर विजय सिंह चौधरी, शैलेश मिश्रा ,ओम प्रकाश पांडे, रामेंद्र पटेल ,श्री साधु शरण शर्मा, राजकुमार, श्यामसुंदर,अटल , गणेश पांडे , संत शर्मा, भगवती, जयराम तिवारी, रामायण पांडे, रविंद्र गुप्ता ,राधा रमन पटेल, शिवम शर्मा, सत्यम ,राम नरेश ,परशुराम, सुभाष, श्याम मौर्य ,जनक गोंड,मनोज कुमार, संजय कुमार ,मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *