रिपोर्ट सुनील कुमार पाठक
पन्नेलाल को मिला बेस्ट प्लेयर का अवार्ड
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर से संबंध जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के कीड़ांगन में अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया l
बुधवार को महाविद्यालय के कीड़ांगन पर संपन्न हुए इस प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज की टीम ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर की टीम को 19_25 25_21 और 25_17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l दूसरे सेमीफाइनल मैच में राम रतन महाविद्यालय मंसूरगंज महाराजगंज की टीम ने सरस्वती देवी पीजी कॉलेज निकाल की टीम को 25_ 20 और 25_20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l
फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज और राम रतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज के बीच खेला गया जिसमें रामरतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज की टीम ने पन्नेलाल, प्रमोद और विकास के बेहतरीन खेल की बदौलत 25_17 और 25 _13 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया l राम रतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज के बेहतरीन खिलाड़ी पन्नेलाल को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया के
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि खेल से युवक और युवतियों के अंदर न सिर्फ अनुशासन बल्कि उनके व्यक्तित्व का निर्माण होता है l
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी और समारोह के अध्यक्ष प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें उत्साहवर्धित किया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया l देश दीपक त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से आपसी भाईचारा का विकास होता है खेल का मैदान जाति धर्म से ऊपर होता है इसलिए सभी को पूरे खेल भावना से इसे लेना चाहिए l डॉ भट्ट ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का मंगल बढ़ाया और इस तरह के प्रतियोगिताओं में बढ़ जाता हिस्सा लेने और खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया l
ऑफिशियल के रूप में बीपीएड प्रभारी डॉक्टर शिवानंद सिंह पंकज सिंह विवेक वर्मा नजरुद्दीन एनुद्दीन सिद्दीकी और अबू फजल को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
प्रतियोगिता का संचालन डॉ पीयूष कुमार जायसवाल और डॉ अपर्णा राठी ने किया l क्रीड़ा सचिव अपर्णा राठी ने सभी के प्रति अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया l इस प्रतियोगिता में आब्जर्वर के रूप में बिहार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के डॉक्टर जय सिंह यादव उपस्थिति रहे l
क्रीडा अध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी क्रीड़ा सचिव अपर्णा राठी मुख्य नियंता कोच डॉ प्राची कुशवाहा प्रोफेसर उमेश यादव प्रो धर्मेंद्र सोनकर डॉ छट्ठू यादव डॉ विजय आनंद मिश्रा डॉ राहुल कुमार सिंह दिवाकर सिंह गुलाबचंद डॉ अशोक वर्मा डॉक्टर धर्मवीर अखिल राय डॉ नंदिता मिश्रा डॉ ज्योत्सना पांडे, डॉ सुनील तिवारी अनिल कुमार सिंह डॉक्टर शांतिशरण मिश्र संतोष राव प्रणय कुमार गौतम संतोष पटेल ओमहरि मद्धेशिया सहित शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l