जो कोई नहीं दिखाता हम दिखाते है सच बेवाक और बेधड़क
देखते रहिये हमारे चैनल को और बढ़ाते रहिये हौसला हमारे टिम का क्यों की आप ही हमारी ताकत है
धीरज प्रजापति
बस्ती
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह के ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ के बारे में अगर आपने नही सुना है?तो एक बार जाकर भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर के आरतियन की हालत देख लीजिए…
जेल से छूटने के बाद से जिलाध्यक्ष आर के आरतियन लगातार अस्पताल के बेड पर देखे जा रहे हैं,ऐसा लग रहा है कि चौकी इंचार्ज अजय सिंह के ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ ने आरतियन के हौसले व हिम्मत दोनों को तोड़ दिया है। फिलहाल आज जिलाध्यक्ष आर के आरतियन ने पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर से लगी अंदरूनी चोटों की स्थिति जानने के लिए डॉक्टर की सलाह पर शारीरिक जांच कारवाई है,इसके बाद शायद आरतियन व उनके संगठन के साथी किसी कानूनी सहायता के लिए आगे बढ़े।
घटना के दिन कोतवाली थाने से निकलने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर के आरतियन का अस्पताल के बेड पर दर्द से कहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है….
वायरल वीडियो में आर के आरतियन अपनी कांपती आवाज में मीडिया को बता रहे कि सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने उन्हें थाने ले जाकर निर्दयता पूर्वक पीटा जिससे उनके सीने और कान में काफी दर्द हो रहा। एक और वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा कि उस दिन धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर के आरतियन को धरना स्थल से कोतवाली पुलिस घसीटते हुए थाने ले गयी थी।
अब देखना है कि भारत मुक्ति मोर्चा संगठन क्या एक्शन लेगी?फिलहाल संगठन के साथी अपने तेजतर्रार जिलाध्यक्ष आर के आरतियन की हालत सुधरने का इंतजार कर रहे हैं।