सम्पादक :राकेश त्रिपाठी नौतनवां
महराजगंज/नौतनवां आज महराजगंज जनपद में भारी बारिश के बावजूद नौतनवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महाव नाले की निगरानी अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा की जा रही हैं। एवं ज़िलाधिकारी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क कर उचित निर्देश दिया जा रहा, किसानों व कृषि उपज की तथा अपने सम्मानित नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सिंचाई विभाग के अभियंताओं व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महाव नाले के सभी पॉइन्ट की निरन्तर निगरानी के फलस्वरूप किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है…महाव नाले से नुकसान न हो इस हेतु पहली बार इस प्रकार की निगरानी विधायक द्वारा की जा रही है, जो कि अब तक के इतिहास में पहली बार हो रहा है।

इस पुनीत कार्य हेतु विधायक ऋषि त्रिपाठी को कृतज्ञ भाव से आभार व धन्यवाद प्रेषित करता हूँ। एवं व महाव की निगरानी में लगे १०० से अधिक की संख्या मे दिन-रात तटबंध पर सेवा दे रहे सिंचाई विभाग व अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूँ।