जिला संवाददाता सुनील पाण्डेय महराजगंज
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वों में परंपरागत तरीके से ही आयोजन हों। गैर-परंपरागत आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजकों को पूर्वानुमति लेकर ही जुलूस निकालने होंगे तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट और समय सारिणी का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों की पूर्व पहचान सुनिश्चित करने, डीजे की ध्वनि मानक के अनुसार रखने और झंडों में धातु के प्रयोग से बचने की हिदायत दी।
डीएम ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें, बिजली तारों की मरम्मत करवाएं और प्रतिमा स्थलों के पास मांस-मछली की दुकानें न लगने दें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी समुदायों से भाईचारे और अनुशासन के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी नवीन परंपरा की शुरुआत न की जाए और जुलूस से अराजक तत्वों को दूर रखा जाए। अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे।
बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. नवनीत गोयल, सभी एसडीएम, सीओ, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी और विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे।