पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
विशाल रौनियर
ठुठीबारी,महराजगंज
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ठूठीबारी बॉर्डर सहित सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच-पड़ताल और पहचान पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। पहचान पत्रों की पुष्टि के बाद ही लोगों को भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।

22वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी के सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और अत्याधुनिक जांच मशीनों का उपयोग कर रहे हैं। प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है।

सीमा क्षेत्र की चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है भारत-नेपाल सीमा से जुड़े सभी मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है