*नेपाल में उत्पन्न अशांति के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा ठूठीबारी क्षेत्र में किया गया गश्त*

रिपोर्ट 

नरसिंह उपाध्याय 

नेपाल राष्ट्र में हाल ही में उत्पन्न राजनीतिक *अशांति एवं हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर, भारत-नेपाल सीमा* पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नेपाल में *जनरल जेड (Gen Z)* आंदोलन के तहत *सोशल मीडिया प्रतिबंध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं द्वारा किए जा रहे हिंसक* प्रदर्शनों से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए, महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो भारत नेपाल सीमा लगता है वहां पर सक्रियता बढ़ाई गई है।

इस संदर्भ में, *क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री सूर्य प्रताप सिंह* नेतृत्व में *पुलिस फोर्स* के साथ बॉर्डर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीमा के *संवेदनशील बिंदुओं, जैसे ठूठीबारी चेकपोस्ट एवं आसपास के गांवों का निरीक्षण किया गया।* सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए, सीमा पर तैनात *सशस्त्र सीमा बल *(SSB) एवं स्थानीय पुलिस बल* के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु *ड्रोन निगरानी एवं संयुक्त गश्त की* व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *