जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बलिया नाला घाट का निरीक्षण।

रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी 

प्रधान संपादक 

महराजगंज, 25 अक्टूबर 2025,जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आज बलिया नाला घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, तथा श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि घाट पर पर्याप्त साफ–सफाई सुनिश्चित कराएं। घाट पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि को सुनिश्चित कराएं। साथ ही पीए सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने नाले में पर्याप्त जल सुनिश्चित करने हेतु अस्थाई बंध का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नाले की सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको सुनिश्चित करें। कहा कि जहां पर जल की मात्रा अधिक हो वहां पर बैरिकेडिंग करा दें। साथ ही पुलिस बल/होमगार्ड की पर्याप्त तैनाती रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने हेतु सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *