ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
महराजगंज जिले के कोतवाली भिटौली 23/ 24 नवंबर की रात्रि में प्र0नि0 कोतवाली नगर,थाना प्रभारी भिटौली, स्वाट प्रभारी,एसोजी प्रभारी व सर्विलांस सेल प्रभारी अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र में गश्त कर रहे, जिन्हें जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 02 वाहन चोर जो चोरी के वाहनों को नेपाल में ले जाकर बेचने के फिराक में हैं, वह त्रिमुहानी घाट पर है एवं वाहनों को एकत्र कर रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायर किया गया पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ न्यूनतम फायरिंग की गई जिससे एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई तथा दूसरे को आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम आशीष निषाद उर्फ लल्लू जो थाना कैंट जनपद अयोध्या का रहने वाला है तथा दीनानाथ साहनी जो नवल परासी नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है तथा वर्तमान में बोदना थाना ठूठीबारी में रह रहा था। उनके कब्जे से 04 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुई है तथा एक अन्य वाहन भी बरामद किया गया है साथ ही अभियुक्त आशीष निषाद जिसने पुलिस पर फायरिंग किया था उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस वह एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया विवेचना प्रचलित है विवेचना में जो अन्य तथ्य प्रकाश में आएगी उसके आधार पर गैंगस्टर एक्ट तथा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।