रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव
सिसवा बाजार महाराजगंज
महराजगंज सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल में इसरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रॉकेटरी कार्यशाला का समापन विद्यार्थियों द्वारा निर्मित रॉकेटों के सफल प्रक्षेपण के साथ हुआ। यह कार्यशाला स्पेस साइंस में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यालय के चयनित 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के पहले दिन इसरो के वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. मनीष कुमार ने कक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से रॉकेटरी और अंतरिक्ष विज्ञान की बुनियादी जानकारी दी तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने समूहों में कार्य करते हुए रॉकेट निर्माण किया। कुल 22 रॉकेट तैयार किए गए, जिनमें नॉन-फ्लेमेबल पाइप और फॉस्फोरस युक्त मोटर का प्रयोग किया गया। रॉकेटों को प्लास्टिक डिजाइन मॉडल से अंतिम रूप दिया गया। तीसरे और अंतिम दिन खुले मैदान में विशेष प्रशिक्षक टीम और मुख्य ट्रेनर रघुवीर जी के मार्गदर्शन में रॉकेटों का प्रक्षेपण किया गया। सभी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च हुए, जिससे विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। टीम द्वारा रॉकेट के प्रत्येक भाग और उसकी कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाया गया।
कार्यशाला के बाद स्पेस साइंस से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा आयोजित की गई तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अंकिता ओझा, जान्हवी जायसवाल, अंश कुमार सहित कई विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।
विद्यालय के संचालक डॉ. पंकज तिवारी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सही करियर चुनने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों एवं इसरो की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।