रिपोर्ट/धीरज प्रजापति महराजगंज
महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में साइड देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने जेसीबी चालक की पिटाई कर दी और उसकी गाड़ी तोड़फोड़ दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम अन्ध्या निवासी मिथुन पुत्र नंदलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी जेसीबी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हरपुर निवासी कमाल,कैफ,मिनाज और निजामुद्दीन ने साइड देने को लेकर उन्हें रोक लिया। आरोप है कि सभी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे, गालियां दीं और विरोध करने पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने ईंट-पत्थर फेंककर जेसीबी के शीशे व अन्य हिस्से तोड़ दिए। इसी दौरान अमन यादव नामक युवक ने भी मारपीट में सहयोग किया। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपियों को शांतिभंग की धारा में चालान कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।