रिपोर्ट /राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
महराजगंज: जिला महराजगंज में जिला उद्योग चौराहे पर स्थित निजी सिटी सेंटर हास्पिटल में किडनी (गुर्दा) रोग विशेषज्ञ डा० अर्पित श्रीवास्तव प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 12 बजे से 3 बजे तक ओपीडी के माध्यम से सेवा देंगे। जिले में किडनी की समस्या से जुझ रहे रोगियों के लिए यह वरदान साबित होगा उनको अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि, डा0 अर्पित श्रीवास्तव वर्तमान में रीजेंसी हास्पिटल गोरखपुर में बतौर किडनी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा देते हैं। इसके पास किडनी समस्या से जुड़ी बीमारियों में 12 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।
किडनी की बीमारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें गुर्दे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और रक्त को ठीक से फ़िल्टर नहीं कर पाते हैं, जिससे शरीर में अपशिष्ट और तरल पदार्थ जमा हो सकते हैं। इसके लक्षणों में थकान, शरीर में सूजन, पेशाब में बदलाव और भूख में कमी शामिल हो सकते हैं। मधुमेह और उच्च रक्तचाप इसके सामान्य कारण हैं। उपचार का उद्देश्य लक्षणों से राहत देना और स्थिति को बिगड़ने से रोकना है, और गंभीर मामलों में डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता हो सकती है।
सिटी सेंटर हास्पिटल के प्रबंध निदेशक विजय पाण्डेय ने बताया कि, जिले में किडनी रोगियों को इलाज के लिए दूर शहरों में जाना पड़ता था जिसमें उनको तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मरीजों के परेशानियों को देखते हुए मैंने रीजेंसी हास्पिटल गोरखपुर में बतौर किडनी रोग विशेषज्ञ डा० अर्पित श्रीवास्तव से सप्ताह में एक दिन ओपीडी के माध्यम से सेवा देने के लिए बातचीत की जो सिटी सेंटर हास्पिटल महराजगंज में प्रत्येक शुक्रवार को अपनी सेवा देंगे।