ठूठीबारी में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा जब्तः एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस की कार्रवाई, दुकानदारों पर केस दर्ज

रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी 

 

ठूठीबारी में दीपावली पर्व से पहले सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और अवैध पटाखों के भंडारण पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निचलौल की मौजूदगी में कस्बे के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे बरामद किए गए।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कस्बे के कुछ दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एसडीएम निचलौल और कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कई क्विंटल पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। मौके पर दुकानदारों से वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद सामान जब्त कर लिया गया।

ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि बरामद पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे पटाखे खरीदते समय केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खरीदारी करें। साथ ही, किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसका उद्देश्य दीपावली पर्व को सुरक्षित और शांतिपर्ण ढंग से संपन्न कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *