उप सम्पादक :नरसिंह उपाध्याय
सिसवा/महराजगंज: जिले के सिसवा क्षेत्र के सबया उत्तर टोला निवासी व मनीष ट्रेडिंग कंपनी की नींव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिरुद्ध प्रसाद जायसवाल की धर्मपत्नी स्वर्गीय विमला जायसवाल का दिनांक 21/09/2025 को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ब्रह्मभोज मनाया गया। सबसे पहले विमला देवी की छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए परलोकवासी आत्मा के शान्ति के लिए मौन धारण किया गया। स्व० विमला देवी के पुत्र संतोष कुमार जायसवाल व मनीष कुमार जायसवाल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आंखें भर आईं।
संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि, मनीष ट्रेडिंग कंपनी की नींव व एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में गिने जाने में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है। मेरी मां ने इस मुकाम के लिए कड़ी मेहनत व संघर्ष किया है।

कार्यक्रम में ब्राह्मण भोज कराने के बाद अंगवस्त्र देकर दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। सिसवा क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठित व्यवसायी ब्रह्मभोज में पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सहानूभूति दिए।