*स्वदेशी को समर्पित ‘लोन मेला एवं यूपी ट्रेड शो – 2025’ का हुआ शुभारंभ*

रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान संपादक 

मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया उद्घाटन, ₹1602 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृत

महराजगंज, 17 अक्टूबर 2025 दीपावली के पावन अवसर पर स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में आज जिला मुख्यालय स्थित पी.जी. कॉलेज ग्राउंड, निचलौल रोड पर “लोन मेला एवं यूपी ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025” का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन अपरान्ह 4 बजे से आरंभ हुआ।

 

 

 

🎀 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जयमंगल कन्नौजिया, माननीय विधायक (सदर, महराजगंज) ने दीप प्रज्वलन कर किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.डी.ओ. महराजगंज, एल.डी.एम. महराजगंज तथा डी.सी. महराजगंज श्री अभिषेक प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

 

विधायक श्री कन्नौजिया ने अपने संबोधन में कहा —

 

> “दीपावली का पर्व स्वदेशी भावना को आत्मसात करने का अवसर है। स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना ही सच्ची देशभक्ति है। जब हम अपने जिले के उत्पाद खरीदते हैं, तो हम स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों की आजीविका को सशक्त करते हैं।”

 

 

 

 

 

🏛️ आयोजन के प्रमुख विभाग

 

यह आयोजन जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग महराजगंज द्वारा किया गया,

जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

ODOP (One District One Product) योजना के तहत जिले के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हेतु विशेष स्टॉल लगाए गए।

 

 

 

💰 ऋण वितरण में नई ऊर्जा

 

विभिन्न बैंकों द्वारा इस मेले में कुल ₹1602.42 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए।

ऋण कृषि, उद्योग, स्वरोजगार, व्यवसाय, सौर ऊर्जा और वाहन क्षेत्र से जुड़े लाभार्थियों को प्रदान किए गए।

 

प्रमुख योजनाएं

 

मुख्यमंत्री युवा स्वयं रोजगार योजना (CM Yuva)

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

 

एमवाईएसवाई

 

प्रधानमंत्री सोलर योजना

 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

 

किसान गोल्ड लोन

 

ODOP (One District One Product)

 

इलेक्ट्रिक वाहन एवं ट्रक लोन योजनाएं

🏦 बैंकवार ऋण वितरण सारांश

बैंक का नाम स्वीकृत राशि (₹ लाख) प्रमुख योजनाएं

भारतीय स्टेट बैंक 588.00 सीएम युवा, होम लोन, कार लोन

पंजाब नेशनल बैंक 324.00 सीएम युवा, किसान गोल्ड, ट्रक लोन

केनरा बैंक 66.30 ओडीओपी, पीएम सोलर, स्वनिधि

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक 160.25 मुद्रा, सीएम युवा, कार लोन

एचडीएफसी बैंक 71.00 सीएम युवा, ट्रेलर लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 100.00 बिजनेस, कार लोन, जन सुविधा

अन्य बैंक (यूको, पंजाब एंड सिंध, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि) 71.00 डेयरी, इलेक्ट्रिक वाहन, एमवाईएसवाई

👨‍🌾 लाभार्थियों की झलक मेले में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

प्रमुख लाभार्थी:

तारा देवी – इण्डियन ओवरसीज बैंक – मुद्रा लोन ₹10 लाख राहुल गुप्ता – यूपी ग्रामीण बैंक – कार लोन ₹7.40 लाख सुनील कुमार यादव – एचडीएफसी बैंक – ट्रेलर लोन ₹35 लाख

अजय पटेल – भारतीय स्टेट बैंक – होम लोन ₹39.90 लाखविनोद यादव – पंजाब नेशनल बैंक – किसान गोल्ड लोन ₹35 लाख कु. विनिता चौहान – एचडीएफसी बैंक – सीएम युवा ₹4.38 लाख दीपक जायसवाल – केनरा बैंक – पीएम स्वनिधि ₹0.25 लाख।

रघुवर सिंह – यूनियन बैंक – बिजनेस लोन ₹45 लाख

🎉 स्वदेशी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।

स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।

 

हस्तनिर्मित दीप, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के फर्नीचर, जूट व बांस उत्पाद, सौर उपकरण, परंपरागत वस्त्र और मिठाइयों के स्टॉल पर खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही।

📣 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश

 

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा —

प्रदेश सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।स्वदेशी उत्पाद – आत्मनिर्भर भारत’ का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देगा।

 

🪔 जनसंदेश

 

> “दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों से सजाएं अपना घर,

जीएसटी दरों में कमी का लाभ उठाएं,

स्वदेशी अपनाएं — देश को आत्मनिर्भर बनाएं।”

📌 आयोजन से जुड़ी संस्थाएं

आयोजक: जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग, महराजगंज

सहयोगी विभाग: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश

समर्थक संगठन: ODOP, MSME, UP सरकार

 

सोशल मीडिया: @UP_ODOP

वेबसाइट: www.odopup.in | msme.up.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *