*सेंट जोसेफ्स स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने गीत, केक और खुशियों संग मनाया क्रिसमस डे।*

रिपोर्ट: सुनील कुमार पाठक

स्थान: सिसवा बाजार, महराजगंज

 

प्रेम, भाईचारा और खुशियों का पर्व—क्रिसमस”

नगरपालिका परिषद क्षेत्र के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ एवं प्रधानाचार्य बैजू चेरियन के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस गीत गाकर, केक काटकर और आपसी खुशियां बांटकर पर्व को यादगार बनाया।

 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मेधावी छात्राओं सुहानी गुप्ता, अनन्या पटवा, प्रतिभा गुप्ता एवं इकरा अफरोज ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया जाता है। क्रिसमस हमें एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंग्रेजी प्रवक्ता सहित अन्य अध्यापकों ने प्रभु यीशु मसीह एवं सैंटा क्लॉज के जीवन और संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेम, करुणा और सेवा की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 

इस दौरान सैंटा क्लॉज के रूप में सजे बच्चों ने छोटे विद्यार्थियों को टॉफियां बांटीं, वहीं विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को एक-एक केक वितरित किया गया। पूरे परिसर में बच्चों की मुस्कान, गीत-संगीत और उल्लासपूर्ण माहौल ने क्रिसमस की खुशियों को और भी खास बना दिया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें शिवेंद्र सिंह, प्रेम सागर चौबे, धनंजय मिश्र, मुन्ना पाण्डेय, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, फणींद्र मिश्र, अनूप रौनियार, नितेश श्रीवास्तव, पुण्डरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, पीयूष त्रिपाठी, स्नेहा, सिनसी पीटर, सपना, सीजा बैजू, अविरामी, ए.बी. सर, अनिल पांडेय, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, मनीष श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, रवीना, मनोरमा जायसवाल, प्रिया पांडे, भुवाल गुप्ता, तमजिद अली, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीप्ति बारीक, अमृता पाठक, रमा श्रीवास्तव, मंशा गुप्ता, सलोनी अग्रवाल, पूर्णिमा शाही, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, विशाल जायसवाल, मनोज चौरसिया, अशोक पांडे, रंजना त्रिपाठी, ललितेश गुप्ता एवं शिव चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

क्रिसमस कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को प्रेम, सौहार्द और उल्लास के रंगों से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *