राष्ट्रीय प्रभारी: सोमेंद्र द्विवेदी दिल्ली
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल के अंदर हमला हुआ है.
घटना लखनऊ जेल की है,
जहां एक दूसरे बंदी ने उन पर हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि यह विवाद साफ-सफाई को लेकर शुरू हुआ था।जेल में बंद सफाई का काम करने वाले कैदी से प्रजापति की कहासुनी हो गई.
कहासुनी के बाद आरोपी बंदी ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में गायत्री प्रसाद प्रजापति के सिर में गंभीर चोट आई है.
घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.