ब्यूरो राकेश त्रिपाठी
मां वैष्णो होल सेल मार्ट कपड़ों का विशाल संग्रह मात्र एक हजार रुपए की खरीदारी पर लाखों का लकी ड्रा जीतने का आफर मां वैष्णो होल सेल मार्ट ने दिया:
आपको बता दें कि, मां वैष्णो होल सेल मार्ट में त्यौहारों के सीजन में हजारों के खरीद पर लाखों का लकी ड्रा आफर जीतने का सुनहरा मौका रखा गया था। जो 15 सितंबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चला जिसमें मात्र एक हजार रुपए के कपड़ो की खरीदारी पर एक कूपन दिया जा रहा था। निचलौल में पहली बार कपड़ो की खरीद पर बड़ा उपहार जीतने का सुनहरा मौका सिर्फ़ मां वैष्णो होल सेल मार्ट ने दिया। जिसका लकी ड्रा 1 नवंबर दिन शनिवार को किया जाएगा। जिसमे कुल 130 लकी विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
जानिए लकी ड्रा में क्या दिए जायेंगे पुरस्कार:
बम्पर लक्की ड्रा का पहला पुरस्कार एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है, जबकि दूसरा एक फ्रीज, तीसरा स्मार्ट टीवी, चौथा एक ऐंड्रॉयड मोबाइल, पांचवा वाशिंग मशीन, छठवां पुरस्कार कूलर, सातवां मिक्सर ग्राइंडर, आठवां ट्राली बैग तीन पीस, नौवां पुरस्कार दस प्रेस, दसवां दस पीस लैपटाप बैग, 11 वां पुरस्कार 100 पीस दीवाल घड़ी रखा गया हैं।
नोट: 15 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर तक खरीदारी में कूपन प्राप्त किए हुए उपभोक्ता 1 नवम्बर दिन शनिवार को मां वैष्णो होल सेल मार्ट आना ना भूलें