रिपोर्ट :राकेश त्रिपाठी
सम्पादक
महराजगंज सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में रहा।
महराजगंज, 10 अक्टूबर 2025, जनपद महराजगंज को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सितंबर माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में रहा।
राजस्व और विकास की विभिन्न परियोजनाओं में सीएम डैशबोर्ड में जनपद को आठवां स्थान मिला है। जनपद को विकास के अधीन आने वाली योजनाओं/परियोजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जनपद को 47 योजनाओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ जबकि 05 योजनाओं/परियोजनाओं में बी ग्रेड प्राप्त हुआ। 02 परियोजनाओं में सी ग्रेड प्राप्त हुआ। विकास परियोजनाओं में किसी भी परियोजना में जनपद को डी ग्रेड नहीं प्राप्त हुआ। इसी प्रकार राजस्व के अधीन आने वाली कुल योजनाओं/परियोजनाओं में जनपद को 33 योजनाओं में ए ग्रेड प्राप्त हुआ। जबकि 10 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। 03 योजनाओं में सी ग्रेड प्राप्त हुआ।
जनपद पिछले एक वर्ष से अधिक समय से लगातार सीएम डैशबोर्ड में शीर्ष 10 जनपदों में शामिल रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर जनपद का प्रदर्शन शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, स्वच्छता, पेयजल, सड़क निर्माण और सामाजिक योजनाओं के सूचकांकों में उत्कृष्ट पाया गया है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने निर्देशित किया है कि अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग, प्रभावी समीक्षा बैठकों तथा फील्ड स्तर पर कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित करें कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन धरातल पर हो।