स्वदेशी उत्पाद मेला पंडाल में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महराजगंज द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट/नरसिंह उपाध्याय 

उप सम्पादक 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों से केक कटवाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

महराजगंज जिला में 11 अक्टूबर 2025, जवाहरलाल नेहरू पी जी कालेज के प्रांगण में चल रहे स्वदेशी उत्पाद मेला पंडाल में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग महराजगंज द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बच्चियों से केक कटवाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। तथा प्रांगण में उपस्थित सभी कन्याओं को केक भी खिलाया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति के तहत मातृ शक्ति को सुरक्षा, सम्मान, एवं स्वावलंबन की ओर बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। इसका परिणाम है कि आज महिलाएं, बच्चियां हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि जनपदीय उत्पाद की सामग्री को खरीदारी अवश्य करें, जिससे उत्पाद व उत्पादन कर्ता का उत्साह बर्धन हो, तथा आप स्वदेशी उत्पाद खरीददार भी बने।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 30 महिलाओं को कन्या जन्मोत्सव किट्स, तीन स्वच्छता किट, 12 बालिकाओं को एक दिन हेतु विभिन्न अधिकारी बनायें जानें का प्रमाण पत्र तथा जिला प्रोवेशन कार्यालय में विभिन्न इकाइयों में कार्यरत महिलाओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व स्नेहा व सालू द्वारा गणेश बन्दना तथा लोकगीत में भाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्रीकांत शुक्ला,डी डी ओ,पी डी, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, डी डी ए जी, कृषि अधिकारी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष व बच्चियां उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *