बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 में महराजगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान संपादक 

महाअभियान-2025 का शुभारंभ सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार मुरलीधर मोहोल जी द्वारा

बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 का शुभारंभ सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार मुरलीधर मोहोल द्वारा 12 सितंबर को लखनऊ से किया गया था। एक माह चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक कृषको को सहकारिता आंदोलन से जोड़ कर सहकारिता विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करना है। दिनांक 12 अक्टूबर को माननीय सहकारिता राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश जे०पी०एस० राठौर जी द्वारा सदस्यता अभियान की प्रगति के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की गई। दिनांक 12 अक्टूबर तक प्रदेश में कुल 853543 सदस्य बनाये गए है। जनपद स्तर पर प्रति पैक्स सदस्यता के मामले में महराजगंज ने 383 सदस्य प्रति पैक्स के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं कुल सदस्यता के मामले में जनपद महराजगंज 44608 सदस्यों के साथ शाहजहांपुर के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है।

इसी प्रकार ऑनलाइन माध्यम से पूरे प्रदेश में 25754 सदस्य बनाये गए है। जनपद स्तर पर ऑनलाइन सदस्यता के मामले में भी जनपद महराजगंज 5168 सदस्यों के साथ प्रदेश में टॉप पर काबिज है। सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि जनपद महराजगंज ने अपेक्षा से अधिक बढ़ के सदस्यता में अच्छा प्रदर्शन किया है जो हर्ष का विषय है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बी-पैक्स के सचिवों ने पूरी लगन और निष्ठा से कृषको तक इस योजना को पहुँचाया। बी-पैक्स सदस्यता हासिल करने वाले कृषको को ‘कृषक पंजिका’ प्रदान की जा रही है, जिसमे उनका रकबा के विवरण दर्ज करने के साथ साथ 10 अंक का यूनिक कोड भी प्रदान किया जा रहा है, जो उन्हें सहकारी समितियों से उर्वरक क्रय के साथ साथ अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ लेने में भी सहूलियत प्रदान करेगा। कृषि विभाग द्वारा दिनांक 30 सितंबर को जारी शासनादेश के अनुसार अब सहकारी समितियों से केवल समिति सदस्यों को अथवा फार्मर रजिस्ट्री पर दर्ज कृषको को ही उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। सहकारिता राज्य मंत्री जी द्वारा सदस्यता अभियान को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी कृषक बन्धुओ से अनुरोध है कि नजदीकी समिति सचिव से सम्पर्क करके, pacsmember.in पर विजिट करके अथवा टोल फ्री नम्बर 1800-2148-84444 पर कॉल करके सदस्यता ग्रहण कर सकते है।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बी–पैक्स सदस्यता अभियान के सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किसानों से अपील की ज्यादा से ज्यादा किसान बंधु सदस्यता अभियान का हिस्सा बनें, ताकि समितियों से आसानी से उर्वरक सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी  के मार्गदर्शन में जनपद में सदस्यता अभियान प्रभावी तरीके से चल रहा है। जनपद वर्तमान में प्रति पैक्स सदस्य संख्या और ऑनलाइन सदस्य संख्या में प्रदेश में सबसे आगे है, जबकि कुल सदस्य संख्या में दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *