रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष पनियरा द्वारा पुलिस टीम गठित कर दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष द्वारा की गई कार्रवाई में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज (प्रवर खण्ड)/त्वरित न्यायालय जनपद महराजगंज द्वारा निर्गत मु.स. 833/2010 धारा 323, 504 भादवि से संबंधित वारंटियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण —
1️⃣ रामदेव पुत्र डोमई, निवासी नेवास पोखर ललकारपुर, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज।
2️⃣ पूर्णवासी पुत्र डोमई, निवासी नेवास पोखर ललकारपुर, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज।