रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया ठूठीबारी
महाराजगंज जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ठूठीबारी पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्राधिकारी निचलौल लशव प्रताप सिंह के प्रवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ठूठीबारी नवनीत नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ 22 दिसंबर 2025 को एक मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मु0अ0सं0 132/25, धारा 2(b)(1), 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्तों के खिलाफ उनके घर पर दबिश दी गई।
इस दौरान बेचू चौहान पुत्र तुलसी तथा दीनानाथ पुत्र श्याममोहन, निवासीगण बकुलडीहा लाला टोला, थाना ठूठीबारी, जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय महाराजगंज के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ