ब्यूरो रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया ठूठीबारी
अपराध पर लगाम, कानून व्यवस्था को नया आयाम! महराजगंज पुलिस अधीक्षक का कड़ा एक्शन, थानों की कमान बदली!
महराजगंज। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए तीन थानेदारों सहित कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की तरफ से जारी इस तबादला सूची को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस कप्तान ने यह बदलाव पुलिसिंग में ताजगी लाने और जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल निश्चित समयावधि पूरी कर चुके और कार्यक्षेत्र में अपेक्षित परिणाम न देने वाले अधिकारियों को ध्यान में रखकर किया गया है। नए सिरे से तैनाती पाए अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और जनता के प्रति जवाबदेह रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।