जिला संवाददाता सुनील पाण्डेय महराजगंज
7 से 11 अक्टूबर तक होगा रामलीला मंचन, 13 को रावण दहन
सूत्र सिसवा
नगर पालिका परिषद सिसवा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का भव्य आयोजन हिंदू कल्याण मंच के तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। 12 अक्टूबर को रावण दहन की तैयारियां पूरी कर 13 अक्टूबर को परंपरागत रूप से रावण दहन एवं भरत मिलाप श्री श्याम मंदिर पर संपन्न होगा।
इसी क्रम में गुरुवार को मंच कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं तथा सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि नगर के स्कूली बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर रामलीला में प्रस्तुत किया जाता है। इससे बच्चों में सनातन संस्कृति का विस्तार होता है और वे भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शों एवं शिक्षाओं से परिचित होते हैं। धर्म, कर्तव्य, ईमानदारी और निस्वार्थता जैसे मूल्यों को गीत, संवाद और नृत्य के माध्यम से जीवंत किया जाता है। यह जीवित परंपरा बच्चों की धर्म और संस्कृति के प्रति गहरी रुचि जागृत करती है।
बैठक में मंच के नितेश श्रीवास्तव, रवि यादव, विकास जायसवाल, रविराज जायसवाल, दीपक जायसवाल, मोहन रौनियार, आशीष अग्रवाल, उमेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, अंकित लाठ, श्यामदत्त पांडेय, सुनील रौनियार, योगेश जायसवाल, अमित पूरी एवं अंकित केडिया मौजूद रहे।