रिपोर्ट /नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
उप सम्पादक
महराजगंज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को सदर ब्लॉक सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुशासन समिति, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. टी.एन. गुप्ता ने की। बैठक में जिलेभर से आए पत्रकार बंधुओं ने संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकार हितों को सुरक्षित करने तथा क्षेत्र में बढ़ते पत्रकारिक दायित्वों पर विस्तारपूर्वक विमर्श किया।

इस बैठक का मुख्य आकर्षण संगठन का पुनर्गठन रहा, जिसमें सर्वसम्मति से महेश चौरसिया को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके चयन पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में जिले का संगठन और अधिक सशक्त बनेगा।
डॉ. टी.एन. गुप्ता ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है जब उसमें पारदर्शिता, निष्पक्षता और एकजुटता हो। उन्होंने नए जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों के अधिकारों और समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाना चाहिए।
बैठक में जिले के पत्रकारों द्वारा फील्ड में कार्य करते समय आने वाली चुनौतियों, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, शोषण की घटनाओं और प्रशासन से समन्वय को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके संरक्षकों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण मिलना चाहिए।
संगठन द्वारा जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पर भी सहमति बनाई गई।
बैठक में डिजिटल पत्रकारों की मान्यता को लेकर भी आवाज उठाई गई। यह निर्णय लिया गया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्यरत पत्रकारों को मान्यता दिलाने के लिए शासन स्तर पर ज्ञापन भेजा जाएगा।
साथ ही, सभी सदस्यों ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में फर्जी पत्रकारिता बड़ी चुनौती है, जिसे रोकने के लिए संगठन समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से
डॉ. टी.एन. गुप्ता (अनुशासन समिति, प्रदेश कार्य समिति सदस्य),
फिरोज खान (मंडल सचिव),
संजय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक रौनियार, रमायन गुप्ता, समीर सिद्दीकी, मोहम्मद अली, शिवरतन साहनी, प्रभाकर मिश्रा, अशोक कुमार, शाह आलम, मोतीलाल गुप्ता, अजय तिवारी, महताब आलम, गोवर्धन गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, सज्जाद अली, अजय कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी ब्लाकों में संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा और सक्रिय पत्रकारों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए आगामी माह में ब्लॉकवार बैठकें आयोजित की जाएंगी।