पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से भेंट, पत्रकार सुरक्षा एवं समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा*

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक 

 

महराजगंज।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, कार्यस्थल सुरक्षा, समाचार संकलन के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनके त्वरित समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

जिलाध्यक्ष महेश चौरसिया ने पत्रकारों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसलिए पत्रकारों को सुरक्षा, सम्मान और सहयोग मिलना अत्यंत आवश्यक है।

 

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नवनिर्वाचित जिला संगठन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन व पुलिस विभाग पत्रकारों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा और निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

 

मुलाक़ात के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित—

मंडल सचिव फिरोज खान,

तहसील अध्यक्ष निचलौल संजय गुप्ता,

तहसील अध्यक्ष नौतनवा डॉ. दीपक कुमार,

क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार सिंह,

संगठन मंत्री शाह आलम खान,

साथ ही दीपक रौनियार, मोतीलाल गुप्ता, नरसिंह उपाध्याय, इमदादुल्लाह खान, अजय तिवारी, गोवर्धन गुप्ता, महताब आलम, शिवरतन साहनी, शमसे आलम, प्रभाकर मिश्रा, मोहम्मद अली समेत दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *