रिपोर्
सुनील पाठक
महाराजगंज
जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर से मंगलवार को उत्तर प्रदेश नगर विकास के प्रमुख सचिव एवं महाराजगंज जनपद के नोडल अधिकारी अनुज कुमार झा से अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ली ग्रैंड होटल में स्वागत के पश्चात एक ज्ञापन सौंपा जिसमें महाराजगंज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की मांग की गई l
सिटीजन फोरम ने न सिर्फ महाराजगंज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की बात बल्कि महाराजगंज में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग भी उठाई है फोरम ने उक्त के साथ ही महाराजगंज मुख्यालय स्थित तथागत बुद्धा सभागार में नगर विकास और उसके निकायों को लेकर शासन स्तर पर गठित समिति को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना 2047 के क्रम में महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र में अनेक मांगे भी उठाई l

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा के समक्ष महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी की दीर्घकालीन समुचित योजना बनाए जाने,बस स्टेशन सहित पूरे शहर में स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराए जाने, उच्च गुणवत्ता के साथ शवदाह गृह बनाए जाने, महाराजगंज से छोटे शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में सड़कों में सुधार किए जाने, नगर के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सेमरा राजा टोल प्लाजा को हटाए जाने, शहर को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने, शहर के आबादी वाले इलाकों से शराब की दुकानें हटाए जाने, शहर के कुटीर उद्योग विशिष्ट स्थान वाले मिठाई की दुकान आदि की ब्रांडिंग किए जाने, टैक्स की समुचित प्रणाली बनाए जाने, सहित अनेक महत्वपूर्ण मांगे रखी, जिस पर समर्थ उत्तर प्रदेश और विकसित उत्तर प्रदेश की समिति की ओर से विचार किए जाने का आश्वासन दिया गया l
फोरम के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह महासचिव विमल कुमार पांडेय सचिव डॉ शांतिशरण मिश्रा कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला संगठन सचिव पशुपतिनाथ तिवारी सोशल मीडिया प्रभारी वरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी आत्माराम गुप्त, परामर्शदाता दशरथ गुप्ता शामिल थे l