प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री यू0पी0 ट्रेग शो स्वदेशी मेला की पीजी कालेज के मैदान में किया आयोजित मेले का उदघाटन 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय

 

अन्य योजनाओं से संबंधित 40 विभागो व लोकल उत्पादित सामानों का स्टाल/प्रदर्शनी लगाई गई।

महराजगंज में 09अक्टूवर 025, जिला प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री उ0प्र0 दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु द्वारा जिला उद्योग विभाग महराजगंज द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले यू0पी0 ट्रेग शो स्वदेशी मेला 025 की पी 0जी0कालेज मैदान में आयोजित मेले का उदघाटन फीता एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मंत्री जी द्वारा ओडी ओपी तथा अन्य योजनाओं से संबंधित 40 विभागो व लोकल उत्पादित सामानों का स्टाल/प्रदर्शनी लगाई गई। इन सभी स्टालो का अवलोकन भी किया। अवलोकन के समय मा0 मंत्री द्वारा एक एक कर सभी उत्पादों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उत्पादित सामानों की प्रशंसा की।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने जिले में निमृत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे परिवार के भ्ररण पोषण व उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके। उद्योग लगाने से एक परिवार का ही नहीं उसमें कार्य करने वाले लोगों का भी जीविकापार्जन होता है।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा उद्योग विभाग की सी एम योजना के अन्तर्गत संगीता को पेपर प्लेट उद्योग हेतु 4.5 लाख, ममता को सेनेटरी पैड हेतु 2 लाख, राजन कुशवाह को ए लीडी बल्ब हेतु 5 लाख, त्रिदेव गुप्ता को आटो सर्विस सेंटर हेतु 05 लाख तथा मनीष कश्यप को एम वाई एस वाई योजना टी स्टॉल हेतु 05 लाख का डेमो चेक दिया गया। इसी प्रकार दर्जी टेड में कुल तीन लोगों टूल किट दी गयी। कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के तहत छ: पात्र लाभार्थियों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। जिसमें कम्बाइंन मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। मेला के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त प्रियदर्शी ने सभी उच्चाधिकारियों व मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष गण बीजेपी, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सी एम ओ डा श्रीकांत शुक्ला,डी डी ओ बीएन कन्नौजिया,पी डी रामदरश चौधरी, पी जी कालेज प्रबन्धक डा बलराम भट्ट, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अन्त में मेले आये सभी प्रति आभार प्रकट करते हुए जनपद में स्वदेशी उत्पादित सामानों की खरीदारी का आव्हान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *