ब्यूरो /राकेश त्रिपाठी सिसवा कोठीभार
प्रधान सम्पादक
“सशक्त नारी—सुरक्षित समाज की मजबूत बुनियाद”
थाना कोठीभार, जनपद महराजगंज द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सिसवा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा, सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं तथा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 181, 1090, 1076, 112, 1930, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, सखी–वन स्टॉप सेंटर, पॉस्को एक्ट तथा मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में वे इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के अंतर के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से समझाया गया, ताकि वे स्वयं की सुरक्षा के प्रति सजग रहें। इसके साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई और इन बुराइयों को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और छात्राओं से अपील की गई कि वे सीखी गई जानकारी को अपने परिवार और समाज तक भी पहुंचाएं।
यह पहल न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने वाली रही, बल्कि समाज में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम भी साबित हुई।